फील्डिंग के हिसाब से हम और भी बेहतर हो सकते हैं: पंत

मुम्बई, 12 मई,  दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला आठ विकेट से जीतने के बाद कहा कि टॉस के वक़्त मैंने कहा था कि 140-160 के आसपास का कोई भी स्कोर हमारे लिए अच्छा होगा और हमें 160 रन मिले। पंत ने बुधवार को कहा,’जब आप 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, तो भाग्य भी आपके साथ होता है। फील्डिंग के हिसाब से हम और भी बेहतर हो सकते हैं। पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा,’उसे टाइफाइड या ऐसा कुछ ही हो गया है, जैसा कि डॉक्टर ने हमें बताया। अगर वह टीम से जुड़ जाएंगे तो हमारे लिए और अच्छा होगा।

अपने आलराउंड प्रदर्शन (दो विकेट और 89 रन) से प्लेयर ऑफ द मैच:बने मिचेल मार्श ने कहा, ‘यह एक कठिन मैच था। जब आप थोड़ी गेंदबाजी करते हैं और थोड़ा बल्लेबाजी करते हैं तो शारीरिक रूप से यह कठिन होता है। हमें 160 के लक्ष्य को पाने के लिए कम से कम एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पावरप्ले के पहले चार-पांच ओवर बल्लेबाजी के लिए कठिन थे। पिच स्विंग कर रहा था और थोड़ी सी उछाल भी थी। मुझे यह विकेट पर्थ की याद दिलाता है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.