धौलपुर जिले में बिजली के तार काट लेने से एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली ठप

भरतपुर 08 मई,  राजस्थान में धौलपुर के सैपऊ क्षेत्र में 33 केवी बिजली लाइन के तार काटकर ले जाने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। प्राप्तज जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात अज्ञात चोर लाठखेड़ा हनुमान मंदिर से सैपऊ की ओर जाने वाली 33केवी बिजली लाइन में फाल्ट डालकर विजली के पांच खम्बों से करीब 1200 मीटर बिजली के तार काट ले गए। डिस्कॉम अफसरों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विजली के तारों की चोरी की इस घटना के बाद निगम अधिकारी मौके पर विद्युत को बहाल करने में लगे हुए है लेकिन भीषण गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को काफी परेशनी झेलनी पड़ रही है। इससे सैपऊ इलाके के राजौरा खुर्द, हाजीपुर, बसई नवाब, करीमपुर समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर काम चल रहा है और देर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरु हो जाने की सम्भावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.