आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं : प्रियंका चतुर्वेदी

नयी दिल्ली 01 फरवरी,  शिवसेना नेता एवं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार को पेश आम बजट 2022-23 पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें आम आदमी के लिए कुछ भी तो नहीं है। सुश्री चतुर्वेदी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा , “बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है। उनके बोझ को कम करने अथवा उनकी आय बढ़ाने के लिए कोई उपाय भी नहीं किए गए हैं। यह एक ऐसा मौका है जिसे सरकार चूक गयी है।”

सरकार के बजट को ‘भविष्यवादी’ बताये जाने के संदर्भ में उन्होंने सवालिया लहजे में कहा ,“ बजट भविष्यवादी कैसे हो सकता है जब इसमें देश में बेरोजगारी के मुद्दे को शामिल ही नहीं किया गया है। सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान नहीं किया गया है और आप भविष्य के बजट के बारे में बात कर रहे हैं जब आपके आंकड़े वास्तविकता से मेल नहीं खाते।” शिवसेना नेता ने कहा , “ आप 9.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के बारे में बात कर रहे हैं जबकि आपने व्यक्तियों की प्रति व्यक्ति आय का आकलन नहीं किया है जो निरंतर कम हो रही है। आप बढ़ी हुई जीडीपी के बारे में किस तरह बात कर रहे हैं जब इसकी सुनिश्चितता के सभी पैरामीटर और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के सभी साधन गायब हैं।” उन्होंने जीएसटी संग्रह में वृद्धि को लेकर डींगे हांकने मारने के लिए भी सरकार की खिंचाई की और कहा कि आम लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.