सपा का दूसरा संकल्प: सरकार बनने पर छात्रों को बांटेंगे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप

लखनऊ, 08 जनवरी,  उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी चुनावी घोषणाओं का दायरा बढ़ाते हुये शनिवार को दूसरी घोषणा के तहत सरकार बनने पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप छात्रों को देने की बात कही है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आने वाले समय में जब सपा की सरकार बनेगी तो पहले की तरह दुनिया के सबसे बेहतरीन लैपटॉप नौजवानों को देने का काम करेंगे।” उन्होंने कहा कि पहले लाखों लैपटॉप छात्रों को दिये थे। इसका परिणाम यह हुआ कि लाखों नौजवानों ने अपनी नौकरी और रोजगार का इंतजाम कर लिया।

सपा अध्यक्ष ने कहा, “दूसरा संकल्प समाजवादी पार्टी ने किया है कि आने वाली सरकार में छात्रों को लैपटाप बांटने का काम करेंगे।” गौरतलब है कि हाल ही में अखिलेश सपा की पहले चुनावी संकल्प का ऐलान करते हुये उप्र के लोगों को सरकार बनने के बाद 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने और किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली देेने का वादा किया था। इस दौरान उन्होंने शिक्षक भर्ती के प्रदर्शनकारियों से घर वापस लौटने की अपील करते हुये कहा, “मैं शिक्षक भर्ती के प्रदर्शनकारियों से कहना चाहता हूं कि वह इस सरकार से न्याय की उम्मीद छोड़ दें। अपमानित होना बंद करें और अपने घर जायें।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.