चीन की बढ़ती घुसपैठ पर हैरान करती है मोदी की चुप्पी: राहुल

नयी दिल्ली 04 जनवरी,  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चीन लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा है और वह सीमा पर गतिविधियां बढ़ा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप्पी साधे हैं और उनका यह मौन हैरान करने वाला है। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को कहा कि चीन लगातार भारतीय सीमा के नजदीक गतिविधि बढ़ा रहा है। उसने पैंगोंग लेक पर पिछले दो महीने के दौरान पुल का निर्माण किया है और यह निर्माण कार्य वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बहुत नजदीक किया है।
उन्होंने कहा कि चीन जिस तरह से हमारे लिए चेतावनी बन रहा है उसका जवाब दिया जाना चाहिए लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री देश कि सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर आश्चर्यजनक चुप्पी साधे हुए हैं। श्री गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री की चुप्पी असामान्य है। हमारी जमीन, हमारे लोग, हमारी सीमाएं ज्यादा सुरक्षा की हकदार हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.