करप्ट पेन ड्राइव को ऐसे सही कर सकते है आप

आजकल लैपटॉप, कम्प्यूटर और फोन में इतने वायरस होते है कि आपकी पेन ड्राइव तुरंत करप्ट हो जाती हैं। या तो वह स्लो हो जाएगी या काम करना बंद कर देगी या फिर पुरानी सभी फाइल्स हैक या डिलीट हो जाएगी। ऐसा होने के बाद आप परेशान होने लगते है और कई बार तो पेन ड्राइव भी बदल लेते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इसका भी समाधान निकाल सकते हैं। कई बार पेन ड्राइव को कंप्यूटर में इंसर्ट करते हैं तो प्लीज इन्सर्ट ए डिस्क लिखा हुआ आता हैं। ऐसी समस्या से अगर आप परेशान है तो नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करे।

1- पेन ड्राइव को कंप्यूटर में इंसर्ट करें।

2- इसके बाद कंप्यूटर के कमांड प्रांप्ट मोड में जाएं (इसके लिए आप सर्च में कमांड प्रांप्ट लिखें और उसमे जाएं)। सर्च का ऑप्शन आपको विंडो बटन क्लिक करने के बाद नज़र आ जाएगा।

3- कमांड प्रांप्ट को रन एज ए एडमिनिस्ट्रेटर के साथ क्लिक करें।

4- अब आपके स्क्रीन पर एक ब्लैक स्क्रीन दिखाई देगी और उसमें कुछ वर्ड्स लिखें होंगे। उस स्क्रीन में जहां पर आपका कर्सर पहले से ब्लिंक कर रहा होगा वहां पर आपको डिस्कपार्ट टाइप करके इंटर करना होगा।

5- इसके बाद आपके सामने तीन और लाइन ऑटोमैटिकली टाइप होकर आ जाएगी। आखिरी लाइन में डिस्कपार्ट लिखा होगा जिसके आगे ब्लिंक कर रहे कर्सर पर आपके लिस्ट डिस्क टाइप करके इंटर करना होगा।

6- वहां आपको दो डिस्क की लिस्ट दिखाई देगी। एक डिस्क 0 और दूसरा डिस्क 1। इन दोनों में से डिस्क 0 तो आपके कंप्यूटर का हार्ड डिस्क होगा और डिस्क 1 आपका एक्सटर्नल पेन ड्राइव होगा। इन दोनों डिस्क के आगे इनकी मेमोरी क्षमता भी लिखी होगी।

7- अब आखिरी लाइन में फिर से डिस्कपार्ट> लिखा हुआ आएगा जिसके आगे आपका सेलेक्ट डिस्क 1 टाइप करके Enter करना है। इससे आपका करप्ट पेन ड्राइव सिलेक्ट हो जाएगा।

8- अब इसके बाद फिर से नीचे आखिरी लाइन में डिस्कपार्ट> लिखा होगा जिसके आगे आपको क्लीन कमांड टाइप करना है और फिर से इंटर करना है।

9- अब नीचे लिखा आएगा कि डिस्क सक्सिद इन क्लीनिंग द डिस्क। इसका मतलब आपका करप्ट पेन ड्राइव अब साफ हो चुका है।

10 -अब अंतिम लाइन में एक बार फिर डिस्कपार्ट लिखा होगा उसके आगे आपको एग्जिट लिखना है।

11- इसके बाद फिर कुछ दो लाइन आएगी जिसके लास्ट में ब्लिंक करते हुए कर्सर के पास आपको फिर से एग्जिट लिखना होगा। इसके बाद आप बाहर निकल जाएंगे।

12- अब आप उस कमांड प्रांप्ट सेक्शन से रिमूव आकर अपनी पेन ड्राइव को निकालकर दोबारा से इंसर्ट करें।

13- अब आपका पेन ड्राइव काम करने लगेगा और आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.