58 वर्ष की हुयी मीनाक्षी शेषाद्री

मुंबई, 16 नवंबर, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री आज 58 वर्ष की हो गयी। मीनाक्षी शेषाद्री का जन्म 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में हुआ। उनके पिता फुड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में सिंदरी में कार्यरत थे। मीनाक्षी शेषाद्री ने अपनी शिक्षा दिल्ली के मांउट कार्मेल स्कूल से पूरी की। वर्ष 1981 में मीनाक्षी शेषाद्री ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया काम करने का अवसर मिला जिसमें वह प्रथम स्थान पर रही। इस बीच उन्हें कई विज्ञापन फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। मीनाक्षी शेषाद्री ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी। वर्ष 1983 में ही मीनाक्षी शेषाद्री को सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।

वर्ष 1985 में मीनाक्षी शेषाद्री को राजेश खन्ना के साथ ‘आवारा बाप’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में मीनाक्षी ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वर्ष 1985 में ही मीनाक्षी को सुभाष घई के साथ ‘मेरी जंग’ में काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 1988 में मीनाक्षी शेषाद्री को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में काम करने का अवसर मिला लेकिन कमजोर पटकथा, निर्देशन के कारण यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी। इसी साल मीनाक्षी की अमिताभ के साथ ‘शहंशाह’ प्रदर्शित हुई जो सफल रही।

वर्ष 1990 में मीनाक्षी शेषाद्री ने विनोद खन्ना के साथ ‘जुर्म’ में काम किया। इस फिल्म के लिए मीनाक्षी अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गयी। साल 1990 में ही मीनाक्षी की ‘घायल’ और ‘घर हो तो ऐसा’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। वर्ष 1993 में राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दामिनी’ मीनाक्षी के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गयी। वर्ष 1995 में शादी करने के बाद मीनाक्षी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। वर्ष 1996 में मीनाक्षी शेषाद्री की अंतिम फिल्म ‘घातक’ प्रदर्शित हुई। मीनाक्षी शेषाद्री ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सन्नी देओल समेत टॉप के कलाकारों में काम किया है। मीनाक्षी इन दिनों बॉलीवुड में सक्रिय नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.