सहारनपुर में अपने घर का सपना अधूरा, 25728 स्वीकृत मकानों में बने सिर्फ 13918 मकान

सहारनपुर, 13 नवंबर,  सहारनपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना घर होने का सपना पूरा करने के लक्ष्य से अभी भी बहुत दूर है। जिले में 2017-18 से संचालित इस योजना में चार सालों के दौरान 25728 लोगों के सस्ते आवास को मंजूरी दी गई थी। लेकिन अभी तक इनमें से 13918 मकान ही पूरे हो पाए हैं। स्पष्ट है कि अभी निर्धारित लक्ष्य का लगभग आधा काम ही हो पाया है। सहारनपुर जिले के दौरे पर आए जिले के नोडल अफसर और प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दूबे के सामने जब निगरानी संस्था ‘डूडा’ की लापरवाही सामने आई तो उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए। दूबे ने शनिवार को बताया कि इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बेघरों को एक पखवाड़े के भीतर रैन बसेरे की सुविधा मुहैया कराने के संबद्ध अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं। डूडा में व्याप्त लापरवाहियों की जांच सीडीओ विजय कुमार करेंगे।

दूबे ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सीडीओ विजय कुमार, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंनेे उन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिये निर्माण स्थल का चयन एक सप्ताह के भीतर करने के आदेश दिए जहां अभी भवन नहीं बन पाए हैं। उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को तीन किश्तों में ढाई लाख रूपए की सहायता राशि दी जाती है। अनेक लोगों ने इस योजना में मकान नहीं मिलने पर मजबूरी में या तो किराए के मकानों की तलाश की या फिर बेघर होने के चलते इधर-उधर आश्रय लिया। पक्के घर की चाहत में ऐसे हजारों लोगों को मायूसी हाथ लगी। कुछ मकान ऐसे भी हैं जहां समय पर किश्त नहीं मिलने से निर्माण अभी अधूरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.