पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह एक सदस्य को किया गिरफ्तार

नैनीतालए 03 नवम्बर,  उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह एक सदस्य को हरियाणा के सोेनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम क्लोलिंग कर पैसा निकालने वाले दो मामले चौखुटिया में सामने आये। पुलिस को इन मामलों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपीद्ध पंकज भट्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिये एसओजी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। एसओजी ने शहर के 150 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एसओजी ने 48 घंटे के अंदर घटना का पटाक्षेप करते हुए हरियाणा के सोनीपत से एक बदमाश अशोक कुमार गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। चौखुटिया के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी गिरोह के लिए काम करता हैं। यह गिरोह मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाये हुए हैं। घटना से पहले गिरोह के सदस्य एटीम की रेकी करते हैं और ऐसे भोलेभाले लोगों को शिकार अपना बनाते हैं जिन्हें एटीएम की जानकारी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तराखंड के नैनीताल, द्वाराहाट, रानीखेत, चौखुटिया, रूद्रप्रयाग, ऋषिकेश तथा हरिद्वार में ऐसी कई घटनाएं कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.