जन आशीर्वाद नहीं भाजपा की है जन अपमान यात्रा: लल्लू

लखनऊ 16 अगस्त,  उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सोमवार को भाजपा द्वारा शुरु की गई ‘जन आशीर्वाद  यात्रा’ वास्तव में ‘जन अपमान यात्रा’ है। उन्होने कहा कि सत्यता यह है कि सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा बेरोजगारी से त्रस्त हमारे युवाओं, आठ माह से सड़को पर बैठे बदहाल किसानों को चिढ़ाने के लिए निकाली गई यात्रा है। यूपी की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है जहां केवल सत्ता का अहंकार एवं निरंकुशता है। जो पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के नामांकन में प्रत्याशियों के साथ घटी अपमानजनक घटनाओं और उनके चीर हरण से समझा जा सकता है।

श्री लल्लू ने कहा कि यूपी में अधिकांश राजनैतिक दल जन मुद्दों को लेकर सड़क पर नहीं उतर सकते यह पुलिसिया उत्पीड़न और दमन का जीता जागता उदाहरण है। बावजूद इसके कांग्रेस साढ़े चार वर्षो से जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। 23 करोड़ की विशाल आबादी वाला प्रदेश इस समय बेरोजगारी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। प्रदेश का युवा हताशा एवं निराशा के दौर में है।

सरकार के मंत्री ने विधान सभा में पिछले सत्र में स्वयं स्वीकार किया गया कि 36 लाख बेरोजगारों ने सरकारी रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है तथा दो सालों में साढ़े 12 लाख पंजीकृत और बढ़े है। 70 लाख रोजगार का वादा करने वाली सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि साढ़े 4 वर्षो में केवल 4 लाख रोजगार दे सकी है। सरकार का खुद का आंकड़ा बेरोजगारी की भयावहता की तरफ इशारा करता है।

श्री लल्लू ने कहा कि किसान अत्यन्त बदहाल स्थिति में है। पिछले 4 वर्षों मे सरकारी गलत नीतियों के चलते लागत में दोगुने से ज्यादा बढ़ौत्तरी की मार झेल रहा है। सरकार की किसान विरोधी नीति का सबसे बड़ा उदाहरण कृषि उपकरणों पर 18 प्रतिशत जीएसटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.