बंगलादेश में 14 जुलाई तक बढ़ा ‘सख्त लॉकडाउन’

ढाका, 06 जुलाई,  बंगलादेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लगाये गये देशव्यापी ‘सख्त लॉकडाउन’ को 14 जुलाई तक बढ़ा दिया है। देश के कैबिनेट डिवीजन ने सोमवार को जारी एक परिपत्र में यह घोषणा की। महामारी से निपटने के लिए बंगलादेश ने ‘सख्त उपायों’ के साथ एक जुलाई से सात दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की थी। अब इसे 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

कैबिनेट डिवीजन ने अपने नवीनतम आदेश में कहा कि देश में जारी महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी मौजूदा प्रतिबंधों की अवधि बढ़ा दी गयी है। इससे पहले सोमवार को, बंगलादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कोरोना के 9,964 नये मामले दर्ज किये जाने तथा एक दिन में सर्वाधिक 164 लोगों की मौत की सूचना दी थी। देश में आठ मार्च 2020 को महामारी की शुरुआत के बाद से मौतों का एक दिन में यह सबसे बड़ा आंकड़ा था। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 9,54,881 और मरने वालों की संख्या 15,229 हो गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.