बरिष्ठ समाज सेवी भारद्वाज के जन्मदिन पर क्षेत्र के युवा एवं गणमान्य नागरिकों ने केक खिलाकर जन्मदिन मनाया

मेहगांव : क्षेत्र के बरिष्ठ समाज सेबी एंव भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता समाज और क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान स्थापित रखने बाले अशोक भारद्वाज के आज 61 वे जन्मदिवस पर मेहगांव क्षेत्र के दूर दराज गांवों से आने बाले शुभचिंतक इष्ट मित्रो ने आज ग्वालियर रोड भारद्वाज कोठी पर एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अशोक भारद्वाज का जन्मदिन मनाया और शुभकामनाएं एंव बधाई दी,
खासकर युवाओं की लंबी कतार के बीच अशोक भारद्वाज जी ने केक काटकर सभी शुभचिंतकों को केक खिलाया,

जन्मदिवस के इस शुभ अवसर पर भारद्वाज जी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन मे सदैव बडे सपनों का सौदागर बनना चाहिए साथ ही अपने सपनों को साकार बनाने हेतु अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत रखते हुऐ सपनों को साकार बनाने के लिए अपने अंदर तीव्र आग पेदा कर आगे बढते हुऐ जीवन में सदैव बडा करने के लिऐ आगे बढना चाहिये और अपनो से छोटो को प्रेरित करना चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.