रंग बिरंगी दुनिया है ये

सुनीति
कक्षा -9
गरुड़, बागेश्वर
उत्तराखंड

रंग बिरंगी दुनिया है ये,
अलग अलग रंगों से सजा ये संसार,
उसी तरह है ये बेटियां,
रंग बिरंगी फूलों की तरह,
किसी को पसंद है सजना संवरना,
किसी को रहना है साधारण,
रंग रूप हैं अलग अलग सब के,
अलग हैं विचार सब के,
किसी को नाचना गाना पसंद है,
कोई रहती शांत है,
पहनावे सब के अलग हैं,
पहचान सब की है अलग,
सब का अपना पहनावा है,
सबके हैं अपने अपने विचार,
मगर हैं सभी बेटियां,
सब को है इन पर गर्व आज।।

चरखा फीचर्स

Leave A Reply

Your email address will not be published.