बहराइच के बाद अब हमीरपुर में खूंखार सियार ने ग्रामीणों पर किया हमला
हमीरपुर, 03 तम्बर। सरीला क्षेत्र के बीलपुर गांव में मंगलवार को सियार के हमले में दो वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को जंगल से भटक कर आए एक सियार ने गांव के पास स्थित आटा चक्की के पास लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में वहां से गुजर रहे गांव के संतराम (63) व महिपत (65) बुरी तरह से घायल हाे गएा।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सियार को घेर लिया और लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। घायलों को गंभीर स्थिति में 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सरीला में भर्ती कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास के जंगलों से अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही होती रहती है, जिससे ग्रामीणों को खतरे का सामना करना पड़ता है। वनाधिकारी एके श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि वन रेंज अधिकारी और उनकी टीम को मौके पर भेजा गया है।
ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर खूंखार सियार को उतारा मौत के घाट
बीलपुर गांव में खूंखार सियार के हमले से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। चीख पुकार मचने पर गांव के तमाम लोग लाठी डंडा लेकर सियार की घेराबंदी की और उसे पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि खूंखार सियार की दहशत से महिलाएं और बच्चे घरों में दुबके रहे।
इधर, फारेस्ट डिपार्टमेंट के रेंजर पीके गुप्ता ने बताया कि मृत सियार का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि मारा गया जानवर सियार है जिसकी हत्या को लेकर मामला विभागीय स्तर पर लिखा जा रहा है।