खडेरीपुरा में लड़की की हत्या करने वाले हत्यारों को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है – हेमंत कटारे
उपनेता प्रतिपक्ष ने उठाई सीबीआई अथवा उच्चस्तरीय जांच की मांग
भिण्ड । खडेरीपुरा गांव में 29 अगस्त की रात्रि में एक लड़की की परिजनों द्वारा हत्या कर क्वारी नदी में फेंके जाने की ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है । विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष व अटेर विधायक हेमंत कटारे ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई,कि परिजनों द्वारा लड़की की हत्या कर ग्राम के शंकर जी के मंदिर के पीछे मृत लड़की को पत्थर से बांध कर फेंक दिया गया है । श्री कटारे ने कहा कि इस घटना के सम्बंध में उन्होंने भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव को भी जानकारी दी,तब उन्होंने पुलिस भेजी तो लाश पहले ही गायब की जा चुकी थी ।
श्री कटारे ने कहा घटना हुए 3 दिन बीत चुके हैं,जबकि ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी गांव के कोटवार से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को दी जा चुकी है,ग्रामीणों ने बताया कि पहले पुलिस आई तो उन्होंने लड़की की लाश को नदी से नहीं निकाला और ना ही लाश को निकालने के लिए किसी गोताखोर को भेजा । पुलिस द्वारा मृतक लड़की की लाश को अभी तक रिकवर नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि जबकि लड़की की पत्थर से बंधी हुई लाश तैरती रही जिसका किसी ग्रामीण द्वारा फोटो भी खींच कर पुलिस को सूचना दी । उन्होंने कहा कि जब पुलिस अधीक्षक से उन्होंने कहा तब एसपी ने पुलिस भेजी तो एसपी द्वारा भेजी गई पुलिस के आने से पहले ही लड़की की लाश वहां से गायब कर दी गई,इससे स्पष्ट होता है कि लड़की की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों को पुलिस द्वारा बचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है । श्री कटारे ने कहा कि इस हत्याकांड की सीबीआई अथवा उच्चस्तरीय जांच की जाकर हत्या के दोषियों को एवं हत्यारों को बचाने का प्रयास करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये ।