जिलाधिकारी बस्ती के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ रजा ए मुस्तफा कमेटी की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया
महाराष्ट्र प्रान्त के राम गिरि नामक व्यक्ति द्वारा पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की शान में दिये गये आपत्तिजनक बयान के विरूद्ध संवैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की जा रही है संविधान के मूल विचारधारा के विपरीत कुछ असामाजिक लोगों द्वारा मुसलमानों एवं दलितों को प्रताड़ित करने का सुनियोजित षड्यन्त्र किया जाता रहा है। जिससे मुल्क में अमन व शान्ति पर खतरा देखने को मिलता है
कमेटी द्वारा माननीय महामहिम की सेवा में अवगत कराना है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के सम्बन्ध में कुरान पाक में साफ लिखा है “वमा अरसलनाका इल्ला रहमतुल्लिल आलमीन” जिसका हिंदी अनुवाद है हम ने तुम्हें सारे आलम के लिए रहमत बनाकर भेजा है। इससे स्पष्ट है कि जो सारे आलम के लिए रहमत बनाकर भेजा गया है वह किसी एक जाति और सूबों के लिए नही बल्कि दुनिया के लिए भेजा गया है
ऐसे में मोहम्मद साहब के खिलाफ अपात्तिजक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो
पैगम्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी से मुसलमानों में बहुत आक्रोश है।
मो अजहारूल हक प्रबंधक कमेटी ने कहा कि हम तमाम लोग महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराना चाहते हैं कि हमारे देश की छवि धर्मनिरपेक्ष एवं सेकुलर है। किसी को इस बात की छूट या इजाजत नहीं दी जानी चाहिए कि उसके किसी आचरण / बयान से अपने देश की छवि धूमिल हो। राम गिरी (महाराज) के आपत्तिजनक बयान से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की पंथनिरपेक्ष एवं सेकुलर छवि प्रभावित हो सकती है।
जिले भर से आए लोगों ने आपत्तिजनक बयान देने वाले राम गिरी महाराज तत्काल गिरफ्तारी के साथ एफ०आई०आर० दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की मांग की
नेता नासिर खान ने कहा कि हमारा देश सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य है और इस तरह किसी धर्म विशेष पर टिप्पणी करना असंवैधानिक है
वहीं जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम ने अपनी बात रखते हुए बताया कि जो बयान राम गिरी ने दिया वह निंदनीय है l
मुफ्ती इरफान साहब, फिरोज अमजदी, डा.मुहम्मद यूसुफ, अब्दुर रब , कारी जाफर, जमशेद अलीमी ,वाजिद अमजदी, नूर आलम ,रहबर बस्तवी, मास्टर इकबाल, महशर अली ,अहमद राजा,आदि ने जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा l