बारिश के पानी से खुली नपा द्वारा नालों की साफ सफाई की व्यवस्था की पोल : पंकज त्रिपाठी
भिण्ड । कांग्रेस कमेटी जिला मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कहा कि शहर में थोड़ा सा भी पानी बरसता है,तो सड़को पर जलभराव हो जाता है,जलभराव के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं,इन हादसों में कई लोग अपनी जान तक गवां देते हैं और कुछ लोग विकलांग होकर आजीवन दर्द की पीड़ा झेलने को विवश हो जाते हैं । श्री त्रिपाठी ने कहा कि खराब सड़कों के कारण होने वाले हादसों के लिए नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों पर कार्यवाही होनी चाहिये,क्योंकि थोड़ी सी बरसात होते ही नगर पालिका के सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है,पूरे भिंड जिले के हर गली,मोहल्ले का यही हाल है, जलभराव के कारण व्यक्ति अपने घर से नही निकल पा रहे है,जगह-जगह जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बीमारियां भी बढ़ रही है।
भिंड नगर पालिका नालों की साफ सफाई और जलभराव को लेकर कितना संवेदनशील है,यह जिलेवासी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं,कई जगहों पर बिन बारिश के भी जल भराव की समस्या बनी रहती है,लेकिन नगर पालिका इस और बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और ना ही साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जा रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को शहर की खस्ताहाल सड़कों और गलियों के बारे में अवगत करा कर उन्हें सही कराने के लिए कई बार मांगें उठाते रहे है, खास बात तो यह है,कि इन सड़कों पर चुनाव के समय विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं,पर वे भी पद पर आने के बाद अपने किये गए वादे भूल जाते हैं। जिले की साफ सफाई व सही सड़कों को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नगर पालिका प्रशासन कितना संवेदनशील है,यह तो क्षेत्र की समूची जनता बहुत अच्छे तरह से जानती है।
इस व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के प्रति क्षेत्र के लोगो में आक्रोश उत्पन्न होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जल्द ही ज्ञापन सौपा जाएगा।