पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षों को अवश्य लगाएं:राजावत

हरियाली अमावस्या के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

भिंड :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर भाजपा एवं किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गणेश मंदिर गौरी लेक के पास वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर वृक्षारोपण के लिए आए भाजपा एवं किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री धर्मेंद्र टंटी राजावत ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे तरीके से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके।

किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत ने कहा कि इस धरती पर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो पशु पक्षी के साथ मानव जीवन को भी खतरा इसलिए भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य कर रहे है क्योंकि इस अभियान से वृक्ष बढ़ेंगे, हरे भरे होंगे ,तब धरती सुखी होगी ,पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और प्रदूषण मुक्त रहेगा।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, मंडल अध्यक्ष अमित जैन,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह राजावत,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष लाला पाठक,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी,मंडल उपाध्यक्ष सूरज बरुआ,मंडल उपाध्यक्ष प्रतीक पांडे, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीपू राजावत,नरसिंह ताम्रकार,उमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.