संविधान मान स्तंभ को सफल बनाने के लिए मसूद खान ने कसी कमर
रिपोर्टर बाबू खान पत्रकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में लगातार संविधान मान स्तम्भ स्थापना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सपा नेता राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने जनपद का भ्रमण कर बताया कि जनपद गोण्डा में समाजवादी पार्टी के जिला इकाई के तत्वाधान में टाउन हाल गोंडा 7 अगस्त को संविधान मान स्तंभ की स्थापना धूमधाम से स्थापित किया जाएगा संविधान मान स्तंभ की स्थापना के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा जी व पूर्व मंत्री अतौर्रहमान जी होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री अरशद हुसैन करेंगें।
अपने सम्बोधन में मसूद आलम खान ने कहा कि आज पूरा देश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के तरफ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा हैं देश के राजनीति में आज समाजवादी पार्टी की मजबूत उपस्थिति हैं। इसके पीछे हमारी पार्टी के बूथ का बहादुर कार्यकर्ता हैं जो हर परिस्थिति में लड़ कर पार्टी को इतनी ताकतवर बनाया हैं। साथियों यही हौसला बनाए रखिए।
2027 में उत्तर प्रदेश समाजवादियों का होगा। आज जो केंद्र में बैसाखी वाली सरकार हैं संविधान के पवित्रता से खिलवाड़ करने वालो को की हैं। उत्तर प्रदेश में दमनकारी प्रवृति का नेतृत्वकर्ता सत्ता के शीर्ष पर बैठा है जिनका लोकतन्त्र और संविधान में विष्वास ही नहीं है, बुलडोजर और बुलेट में विश्वास है।
राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान जी ने कार्यकर्ताओं से 7 अगस्त को गोंडा टाउन हॉल में पहुंचकर संविधान मान स्तंभ को अभूतपूर्व कार्यक्रम के रूप में मनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आवाहन किया
इस अवसर पर मसूद खान ने वृद्धि बीमार लोगों से भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना