उप्रः कार से टक्कर के बाद बस बेकाबू होकर 50 फीट गड्ढे में गिरी, 06 लोगों की मौत, कई घायल

इटावा, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस और कार में टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर बस पचास फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बस और कार में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डैकर बस और कार की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर बस हाइवे के नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बस और कार में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हुए है। उन्होंने बताया कि बस ड्राईवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.