अवांछित तत्वों पर कसे लगाम, किया डीसीपी द्वारका, दिल्ली पुलिस से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निवेदन: रणबीर सोलंकी

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर तीन, पॉकेट 16 स्थित आदर्श अपार्टमेंट एवम पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सड़क के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए डीसीपी को ज्ञापन दिया गया।
यह सड़क/रास्ता काफी महत्वपूर्ण है जो द्वारका, मधु विहार, राजापुरी, विश्वाश पार्क, भारत विहार, महावीर एनक्लेव आदि इलाको एवम स्कूलों, पार्कों व अस्पताल जैसी आवश्यक स्थानों पर जाने के लिए जोड़ता है।

समाजसेवी रणबीर सोलंकी, प्रधान- मधु विहार आरडब्ल्यूए एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमेन ने बताया कि
यह सड़क एक महत्वपूर्ण रास्ता है जिसका उपयोग स्कूली बच्ची/बच्चो, बुजुर्ग, मां, बहनों, बेटियों, सभी निवासियों व राहगीरों को उपरोक्त स्थानों से जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि ना समझ लोग इसी रास्ते के किनारे अनावश्यक रूप से कूड़े फेंक जाते है तथा अवांछित तत्वों (नशेड़ी/गंजेरी/चरसी) ने इसको अपना अड्डा बना लेते है इसी लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाना अति आवश्यक हैं।

उन्होंने डीसीपी महोदय से मुलाकात कर उन्हें सारी बातों से अवगत करा उन्हे लिखित ज्ञापन सौंपा। डीसीपी महोदय ने तत्काल अपने मातहतों को आदेश देकर इस कार्य को तत्काल पूरा करने का आदेश दिया है जिससे कोई अप्रिय दुर्घटना न हो साथ ही अपेक्षित गैरकानूनी क्रियाकलाप को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.