थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल सब्बल बरामद-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-255/24, धारा 103(1),238(ए) बीएनएस से सम्बन्धित हत्याभियुक्त-01.उदयभान पुत्र शिवराज नि0 ग्राम पकड़िहवा धनेश्वर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को कटरा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से आलाकत्ल सब्बल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 20.07.2024 को समय 08:30 बजे थाना नवाबगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टिकरी मोड़ से आगे मनकापुर रोड पर एक बाइक पड़ी है और उसके कुछ ही दूर खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसके चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। शव के शिनाख्त हेतु प्रचार प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार के क्रम जनपद बलरामपुर की रहने वाली अख्तरून निशा पत्नी अख्तर अली निवासी सावट डीह मौजा पुरैना वाजिद थाना उतरौला द्वारा मोटरसाईकिल, चप्पल व कपड़ों से शव की शिनाख्त अपने पति के रूप में की गयी। वादिनी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 नवाबगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर को भी घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 03.08.2024 को थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त उदयभान पुत्र शिवराज को कटरा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उदयभान द्वारा बताया गया कि मेरी व अख्तर की दोस्ती जेल में हुई थी। जेल से छूटने के दौरान हम लोग एक दूसरे के घर आने जाने लगे थे तभी अख्तर अली का अवैध सम्बन्ध मेरी पत्नी से हो गया था। अख्तर अली द्वारा मुखबिरी कर चरस के साथ मुझे जेल भिजवा दिया गया था। इसी बात से छुब्ध होकर मैने अपने दोस्त पवन उर्फ ननके गोसाई के साथ मिलकर अख्तर अली को मारने हेतु योजना बनायी तथा दिनांक 19.06.2024 को योजनाबद्ध तरीके से हम लोगों द्वारा अख्तर को मोटरसाईकिल से नवाबगंज ले गए थे जहां हम लोगो द्वारा शराब पी गयी थी। नवाबगंज से उतरौला जाते समय सुनसान रास्ते में हमलोगो द्वारा पुनः शराब पी गयी तथा वहीं पर अख्तर अली के चेहरे पर सब्बल से वार कर हत्या कर दी गयी तथा शव को सब्जी के खेत में छिपा दिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. उदयभान पुत्र शिवराज नि0 ग्राम पकड़िहवा धनेश्वर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-255/24, धारा 103(1),238(ए) बीएनएस थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद लोहे का सब्बल (आलाकत्ल)

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. प्र0नि0 निर्भय नारायण सिंह थाना नवाबगंज।
02. उ0नि0 संजीव सिंह।
03. प्र0शिक्षु0 अमर पटेल।
04. हे0का0 सुनील यादव।
05. का0 धीरज वर्मा।
06. का0 अजय यादव।

Leave A Reply

Your email address will not be published.