भायुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, आगामी चुनाव को लेकर की चर्चा
भिंड, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रिन्स दुबे ने खास मुलाकात की है। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की है।
यहां बता दें, कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिन्स दुबे मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जयविलास पैलेस पर पहुंचे। यहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर चर्चा कर अटेर क्षेत्र से दाबेदारी भी पेश की है।