मुख्यमंत्री जी अपना वायदा पूरा करे नहीं तो पूरे प्रदेश में होगा उग्र आंदोलन

कलेक्टर को मुख्यमंत्री जी के नाम सौंपा ज्ञापन

भिंड भारतीय किसान संघ जिला भिंड की महिला संयोजिका श्रीमती मनोरमा थापक के नेतृत्व में किसान संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा श्रीमती मनोरमा थापक ने बताया कि 22 नवंबर को भोपाल में बीस हजार से अधिक किसानों ने एक आदोलन किय था उस समय प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री जी ने मंच पर आकर यह घोषणा की थी कि प्रदेश के किसानों पर कोई भी संकट नहीं आने देगें प्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर हर संभव मदद करेगी उन्होंने वायदा किया था कि किसान झांसे में आकर कि कर्जा माफ़ हो जायेगा लेकिन नहीं हुआ.

किसान ब्याज में फंस गया प्रदेश सरकार किसानों के साथ खडी़ है किसानों का पूरा ब्याज माफ किया जाता है लेकिन आज तक आदेश नहीं आये बैंक किसानों से ऋण वसूली जबरदस्ती कर रही है किसान परेशान है मुख्यमंत्री स्थाई पंप कनेक्शन योजना पुनः चालू की जाये गी गरीब और छोटे किसानों जिनके पास पाच एकड से भी कम जमीन है उनकी बीमा राशि सरकार भरेगी लेकिन आजतक कोई आदेश नहीं आये है.  इसलिए किसानों में आक्रोश है यह आक्रोश कभी भी सडकों पर आ सकता है इसलिए सरकार शीघ्र अतिशीघ्र आदेश जारी करे प्रतिनिधि मंडल में नमो नारायण दीक्षित, रामसिंह चौहान हाकिम सिंह यादव, बृजेश चौधरी जिला मंत्री राजू चमोली, वीरसिंह सोनू भदौरिया आदि शामिल थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.