मध्यप्रदेश में आप लड़ेगी 230 सीटों पर चुनाव

जिले के नामी चेहरों ने थामा आप का दामन

भिण्ड/ आम आदमी पार्टी देश की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है अब पार्टी ने देश के कई राज्यों में अपना संगठन बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है आगामी आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी दमदारी से चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारी शुरु हो चुकी है इसी के तहत आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी का भिण्ड में पहली बार आगमन हुआ शहर में प्रवेश से पहले ही उनका जगह जगह स्वागत किया गया जिसके बाद देर शाम शहर के खण्डा रोड़ पर आमसभा में पहुंची जहाँ कार्यकर्ताओं एवं पधाधिकारी सभी ने मिलकर स्वागत किया।

जिसके पश्चात् रानी अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सबसे पहले आप को 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर सभी को बधाई दी। वहीं उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है बड़ी संख्या में बूथों पर कार्य हो चुका है। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जो पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि आप एक ईमानदार पार्टी है जो आंदोलन से निकली है, पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी। प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम दिल्ली मॉडल पर यहां काम करेंगे साथ ही प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को भी शामिल करेगें। इसके बाद जिलाध्यक्ष अरविन्द जोशी जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो बोलती है वो करती है।

यदि हम सरकार में आने के बाद भी कहा हुआ नहीं कर पाए तो अगले पांच साल बाद आपके पास वोट मांगने नहीं आयेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर जोशी जी ने कहा कि पार्टी के द्वारा धरातल का सर्वे करके टिकिट दिए जायेंगे।
इसी दौरान जिले के कुछ चर्चित चेहरों ने मंच से प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी जयदीप सिंह राजावत (फौजी सरकार) भिण्ड , किसान नेता राजीव दीक्षित (म.प्र.किसान सभा पूर्व जिला अध्यक्ष) भिण्ड, महेश सिंह करारिया(भूतपूर्व सैनिक) गोहद, युवा नेता विक्रान्त दीक्षित (नौजवान सभा पूर्व जिला अध्यक्ष) भिण्ड , रामवरन शर्मा ( रिटा. शिक्षक) मेहगांव, सहित दो दर्जन लोग शामिल हुए।
आमसभा के दौरान रुचि गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष), भानू प्रताप सिंह (प्रदेश प्रवक्ता), मनीक्षा सिंह तोमर (प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग), विक्रम लोधी (प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग), अशोक सिंह जाटव (लोकसभा इंचार्ज) के अलावा उमाशंकर मिश्रा, धीरज गुप्ता, दानवीर दीक्षित,ममता मिश्रा, प्रदीप यादव, योगेंद्र सिंह कुशवाह, मनोहरलाल पटवा, जगदीश सिंह भदौरिया,अतिबल सिंह पटेल, जनक सिंह खन्ना,अब्दुल मजीब, पूरन नागर, जबर सिंह यादव, विजय चौधरी, सत्यनारायण कतरोलिया, प्रशांत थापक, सत्यवीर थापक, अरविन्द उपाध्याय, आशीष गुप्ता, प्रहलाद सिंह, साकेत सक्सेना आदि लोग मंचासीन रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.