देवर्षि नारद जयन्ती आयोजन समिति भिण्ड किया गया पत्रकारों का सम्मान

भिण्ड। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी के आराध्य ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयन्ती के पावन पर्व पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी पत्रकारगण, स्तम्भकार, रचनाकार, लेखक एवं कवियो का सम्मान समारोह भिण्ड स्थित मधुवन होटल पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री रामकिशोर जी उपाध्याय (स्तम्भकार), विशिष्ट अतिथि श्री हरेंद्र जी परमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्री पवन जी जैन (समाज सेवी) रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री देवर्षि नारद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पूजन कर किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व स्तंभकार श्री राम शंकर जी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है आज की पत्रकारिता सामान्य जनमानस व स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्यादा सजग हो। वर्तमान समय में सोशल मीडिया द्वारा नागरिक पत्रकारिता का दौर है जिसमें आम जनमानस समाज की समस्याओं का प्रमुखता से वर्णन करता है पत्रकार स्थानीय समाज से जुड़े व उनकी समस्याओं को अपने कलम के माध्यम से उच्च पटल पर रखकर समाज के बीच ले जा कर सरकार का ध्यान उस ओर ले जाने का कार्य करता है।लोक कल्याण ही पत्रकारिता का परम धर्म है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक श्री सुखदेव सिंह सिंगर श्री रविंद्र सिंह जी कुशवाह श्री अनिल जी शर्मा सहित अमरीश श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव संजय पाठक रंजीत सिंह अहिरवार गणेश भारद्वाज आशीष शर्मा हरिओम चौधरी मुकेश मिश्रा राम शंकर शर्मा विश्वनाथ श्रीवाल प्राणीधेश भारद्वाज गुडाकेश पाराशर विक्रम जादौन गिरीश जोशी दीपेंद्र बोहरे भानु श्रीवास्तव सुभाष त्रिपाठी अनुराग चौहान सहित उपस्थित सभी सम्माननीय पत्रकारगणों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन जैन जैन ने किया व कार्यक्रम का आभार आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया अधिवक्ता ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.