आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का 27 फरवरी को जिलाधीश कार्यालय पर धरना

भिण्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं साहिकाओ से कार्य कराने की चिंता अधिकारियों को रहती है आंगनवाड़ी केन्द्र चलाने के साथ अतिरिक्त कार्य कराये जाते हैं परीक्षाओं में ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन शिक्षकों की तरह इन्हें अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाता क्यों आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन भाड़ा पिछले 9 महा से नहीं मिला है काम अधिक लिया जाता है लेकिन शिवराज सिंह चौहान मामा की सरकार में मानदेय 4 महा से नहीं मिला है है उक्त जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू जिला संयोजक साधना भदौरिया ने उक्त जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।

साधना भदौरिया ने आगे बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू के राज्यव्यापी आह्वान पर 26 समस्याओं को लेकर 27फरवरी को दोपहर 12 बजे भिण्ड जिलाधीश कार्यालय पर धरना दिया जायेगा जिसमें मुख्य मांग आंगनबाड़ी बहिनों को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाय मानदेय की जगह न्यूनतम वेतन 26000 रुपए मासिक किया जाय भवनभाडा एवं मानदेय प्रति माह 5 तारीख तक दिये जाने की व्यवस्था की जाए मध्यप्रदेश भाजपा राज्य सरकार द्वारा काटा गया मानदेय का एरियर सहित भुगतान किया जाय पोषण मटका कार्यक्रम को बन्द किया।

कार्यकर्ताओं साहिकाओ से दोहरा कार्य करना बन्द किया जाय धरना को सफल बनाने के लिए अल्का शर्मा सीमा जाटव मीरा शर्मा आरती भदौरिया रेखा श्रीवास्तव ऊषा यादव राखी गुप्ता ऊषा त्यागी नफीसा बानो अनीता कौशल शर्मीला शर्मा ममता पाठक ममता बघेल आदि ने की है। News source credit : Internet Media/News Reporter

Leave A Reply

Your email address will not be published.