अमेरिका ने पाकिस्तान में हुए मस्जिद हमले की निंदा की

वाशिंगटन, 01 फरवरी, अमेरिका ने पाकिस्तान की एक मस्जिद पर हाल में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज यहां जारी बयान में कहा, “अमेरिका 30 जनवरी को पेशावर के पुलिस लाइंस जिले की एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है। हम इस आतंकवादी कृत्य में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने के पाकिस्तानी सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में धमाका कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले मे कम से कम 100 लोग मारे गए और 221 अन्य घायल हुए थे। मंगलवार को अल कायदा से संबद्ध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। News Source : News Agency (Webvarta)

Leave A Reply

Your email address will not be published.