बिना रास्ते के बना डाला आंगनबाड़ी भवन
प्रधान सहित ग्रामीणों की शिकायत पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही
एमा सेंगनपुर में बने केंद्र में नहीं जा पा रहे बच्चे
औरैया, 27 जनवरी । प्रशासन के विकास के दावों की सच्चाई को धरातल पर देखा जाए तो बड़े हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत एमा सेंगनपुर के नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन को बिना रास्ता बनाए पूर्ण मान लिया गया और स्थिति यह है कि बच्चों क्या अभिभावकों या स्टाफ को भी भवन पहुंचने के लिए निकट स्थित विद्यालय की बाउंड्रीवाल फांदकर जाना पड़ रहा है।
ग्रामीण अंबुज ने जिसकी लिखित शिकायत संबंधित विभाग सहित उच्चाधिकारियों से भी की मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वर्तमान ग्राम प्रधान इरफान खां का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत जायज है, मगर विभागीय अनियमितता की जांच को लेकर वह स्वयं उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन दोषी जन ले देकर मामले को दबा देते है। आलम यह है कि समीप बने प्राथमिक विद्यालय में बैठकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका केंद्र को खुले में संचालित करने पर विवश हैं।
बीती पंचवर्षीय योजना में तत्कालीन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मनमानी करते हुए आंगनबाड़ी भवन के लिए जिस भूमि का चयन किया उसके लिए कोई रास्ता ही नहीं था फिर भी लोगों के एतराज को दरकिनार कर भवन को बिना मानकों की पूर्ति किए बनवा दिया गया और मद में आई राशि का आहरण कर लिया गया। आरोप है कि पूर्व में रहे प्रधान और सेक्रेटरी ने लाखों का गोलमाल किया है।
जांच कर करेंगे कार्यवाही
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने बताया कि ऐसा अजीबोगरीब मामला उनके संज्ञान में नहीं था। अगर ऐसा है तो वह स्वयं मौके पर जाकर जांच करेंगे और भवन निर्माण कराने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। सरकार की योजनाओं का दुरुपयोग करने की छूट किसी को भी नहीं है। News Source : News Agency (Webvarta)