बदलाव संस्था के तत्वावधान में आयोजित हुआ विशाल नेत्र शिविर

400 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन। 100 मरीजो का नेत्र आपरेशन हेतु बस से ले जाया गया सीतापुर

मिहींपुरवा के राजापुर कर्तनिया स्थित जे एस एकेडमी विधालय परिसर में पहुंची नेत्र मरीजों की भारी भीड़

चीफ कृष्णा पाण्डेय

बहराइच! बदलाव एवं डीएचओ के संयुक्त तत्वाधान में तहसील मिहींपुरवा के राजापुर कर्तनिया गांव में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को राजापुर कर्तनिया गांव स्थित ज्योति राव फूले जीआरपी एजुकेशनल एकेडमी परिसर में आयोजित इस नेत्र शिविर में सैकड़ों की संख्या में नेत्र मरीज उपस्थित हुए जिसमें 400 लोगों का पंजीकरण कर परीक्षण किया गया।

परीक्षण के पश्चात विशेषज्ञों की ओर से 100 मरीजों के नेत्रों का ऑपरेशन किया जान सुनिश्चित हुआ। नेत्र ऑपरेशन हेतु चयनित सभी मरीजो को बदलाव संस्था की ओर से बस के माध्यम से सीतापुर जनपद में स्थित सीतापुर आंख अस्पतालले जाया गया जहा नेत्र सभी मरीजों का ऑपरेशन होगा। बदलाव संस्था के सदस्य कमलेश मोर्या ने बताया कि हमारी संस्था हर वर्ष नेत्र शिविर आयोजित करती है। इससे पहले चार बार नेत्र शिविर आयोजित किया जा चुका है। इस तरह के शिविर लगाकर हम लोग निर्धन , असहाय व पीड़ित लोगो की मदद कर जनसेवा कार्य करते हैं। इस शिविर में समाज सेवी मोहम्मद रशीद, नेत्र विशेषज्ञों में डॉक्टर स्वाति त्रिपाठी, डॉक्टर रोहित कुमार, डॉक्टर सौरभ पांडेय, पैरामेडिकल स्टाफ में कीर्ति पांडेय, मोज्जम, शगुन, सिमरन, प्रिया, मुकेश यादव अजीत, रंजू, संदीप कौर, सलोनी निषाद नीतू विश्वकर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.