विकास के लिए जन सेवा भाव के साथ कार्य करूंगा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी संजीव सिंह कुशवाह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा का भिंड में होगा जोरदार स्वागत

झारखंड सरकार तीर्थ जैन स्थल को पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय तत्काल सूचित करें विधायक संजीव सिंह संजू ने कहा पत्रकार वार्ता में

विक्रम सिंह जादोन
भिंड- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने पत्रकारों से रूबरू होते कहा कहां की झारखंड सरकार को जैन तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाने का जो निर्णय लिया है इसे तत्काल सूचित कर देना चाहिए समाज में काफी आक्रोश व्यक्त है और उनकी जन भावनाओं देखते हुए समाज को न्याय मिले इसके लिए झारखंड सरकार से आग्रह है कि इस निर्णय को तत्काल वापस लें। उन्होने कहा कि भिंड विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जन सेवा भाव के साथ कार्य करूंगा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी भिंड को नगर पालिका से नगर निगम बनाने की योजना चल रही है और जिसका प्रस्ताव भी राज्य सरकार पर पहुंचा है उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी अंचल को विकास की मुख्यधरा से जोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2022 और 23 के द्वितीय अनुपूरक बजट में भिंड विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए के पहुंच मार्ग सुरक्षित किए विकास के लिए जन सेवा भाव ही मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद विचार और अंतोदय की विकास योजनाओं से गरीब मजदूर किसानों को आत्मनिर्भर विकास की दिशा में जोड़ने का कार्य कर रही है।

विधायक कुशवाह ने संस्कृति गार्डन में आयोजित पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है इस दौरान भिंड में भी यह यात्रा आएगी जहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहीं इस भिंड की धरा पर उनका ऐतिहासिक स्वागत भी होगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ग्रामीण अंचल की सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना में भी शामिल करने के लिए हमारा प्रयास जारी है ताकि अच्छी से अच्छी सड़कें बन कर और गांव को विकास की ओर जोड़ा जा सके। प्रदेश सरकार ने पंचायतों को विशेष दर्जा देकर इस मनिया मध्य प्रदेश बनाने के लिए नगरीय निकाय जिला पंचायत जनपद और ग्राम पंचायत विकास की मुख्य दूरी है जिसमें हम सब मिलकर के आगे बढ़ाएंगे हमारा हर कदम विकास के लिए पहली प्राथमिकता है और मकसद शहर के विकास का ही है नगर निगम बनने से जो गांव सड़क के किनारे लगे हैं उन्हें हम सीमा में जोड़ेंगे ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके उन्होंने कहा कि भिंड विधानसभा के लिए वर्ष 2023 के द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें क्षेत्र के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा भिंड बस स्टैंड से साला मंदिर पहुंच मार्ग, ऊमरी पाण्डरी मार्ग, बिलाव पहुंच मार्ग, ग्राम बिलाव के पुरा से आमना बिलाव रोड तक, हाईस्कूल ग्राम कठारा से मडनयी तक, नयागांव हार की जमीन से महांडा मधूपुरा मार्ग वाया धनुकपुरा, भजपुरा से लक्ष्मीपुरा, मधूपुरा से रोरा, दैवगड से किटी, सुखवासी से कल्याणपुरा, गहवद से कण्डलीपुरा, कल्याण सिंह का पुरा, रतनपुरा से SAF National हाईवे तक ऐसी कई रोड स्वीकृत की गई है और वहीं अकोडा नगर परिषद में डिग्री कॉलेज का निर्माण शीग्र हो रहा है जिनकी लागत 4 करोड़ 34 लाख है, 49 क्लॉक है जिससे सड़कों का निर्माण किया जाएगा। ऊमरी पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार तक पहुंच चुका है जोकि बहुत जल्द ही कैबिनेट की बैठक में उमरी को विशेष सौगात नगर परिषद की मिलेगी जो किनारे से छोटे गांव हैं उन्हें सीमा में शामिल किया जाएगा ताकि ऊमरी क्षेत्र के विकास को आगे गति मिले और हर गरीब मजदूर किसान आत्मनिर्भर बनै।

विधायक कुशवाह ने कांग्रेस द्वारा लाई गई सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 51 आरोप लगाए थे उनमें एक भी आरोप सरकार के विरुद्ध प्रमाणित नहीं कर सके जब विधानसभा सदन में अविश्वास पर चर्चा हो रही थी तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद नहीं थी कांग्रेस विधायक शक्ति परीक्षण करने में लगे रहे उनके ही विधायकों का अविश्वास में समर्थन नहीं मिला और वह गिर गया कांग्रेस के विधायकों का भी समर्थन नहीं मिला कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा सदन में गलत आंकड़ों के साथ भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर आरोप लगाए उसमें उनकी एक किरकिरी हो गई। उनका झूठ जनता के सामने उजागर हो गया।

पत्रकार वार्ता में भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामनरेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मिकी, जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल, नगरपालिका के सम्मानीय पार्षद गण प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.