भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिये बुलाया

मुंबई, 14 दिसंबर,  भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे महिला टी20 में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरमनप्रीत ने बताया कि मेघना सिंह की जगह राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। हरमनप्रीत ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। रात के मैच में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा अच्छा होता है।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलीसा हीली ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हम पहले गेंदबाजी करते। भारत में बल्लेबाजी के लिये स्थिति काफी अच्छी है। साल 2018 में भी बड़े स्कोर वाले मैच हुए थे। अभी भी सोचते हैं कि 185 रन काफी हैं क्योंकि उन्होंने इसे आखिरी गेंद पर हासिल किया। हमें उनके बल्लेबाजी क्रम पर थोड़ा दबाव बनाने की जरूरत है। हमारी टीम में दो बदलाव हैं, (ग्रेस) हैरिस और (डार्सी) ब्राउन को एकादश में शामिल किया गया है।”

पिच पर थोड़ी घास है जो हमारे दोनों तेज गेंदबाजों के लिये मददगार साबित होगी। कभी-कभी जब आप अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं तो आपको रन पड़ते हैं। हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। हमारी टीम में एक बदलाव है, मेघना की जगह राजेश्वरी एकादश में आई हैं।

भारतीय एकादश : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्या, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़। ऑस्ट्रेलियाई एकादश : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एशली गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन। News Source : News Agency (Webvarta)

Leave A Reply

Your email address will not be published.