श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव पर बड़े धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा 

 युवा कमेटी हाड़न पुरवा ने आरती सजाकर किया स्वागत

कृष्णा पाण्डेय

 महसी बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैकुंठा की ओरी दास बाबा की पावन कुटिया पर  गतवर्ष की भांति इस वर्ष श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।  28 नवंबर 2022  सोमवार को अगहन मास के शुक्ल पक्ष पंचमी को  श्री राम विवाह महोत्सव की वर्षगांठ को याद करते हुए माता – सीता और भगवान  श्रीराम का विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीरामचन्द्र की भव्य बारात निकाली गई।

श्रीरामजी  की बारात में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। गाजे बाजे के साथ राम भक्त नाचते गाते हुए ओरी दास बाबा कुट्टी  से चलकर रमपुरवा क्षेत्र के बैसन पुरवा पहुंचे जहां पर  हाड़न  पुरवा युवा कमेटी  संतोष कुमार राव , राकेश कुमार राव, रमेश कुमार लोधी,पत्रकार सुनील कुमार राजपूत, जगदीश राजपूत, बब्लू मिश्रा, मनोज कुमार राव ,राम प्रकाश राव, रमेश कुमार राव, जगदीश प्रसाद लोधी (मटुरू भैय्या) , अनिल कुमार लोधी आदि युवा साथी भगवान श्री राम व उनके बारातियों का गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी फूल वर्षा के साथ आरती सजाकर भव्य स्वागत किया। 6वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया। सनातन परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ इसके बाद जयकारा से पूरा पंडाल गूंज उठा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.