वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत 190 वाहनों से 451000/- रुपए का चालान किया गया

बहराइच,  28.11.2022 को यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व  क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात बहराइच जय प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक यातायात संदीप यादव , उपनिरीक्षक यातायात शशीकांत कौल , उपनिरीक्षक यातायात धर्मवीर , उपनिरीक्षक यातायात जावेद अकबर ,आरक्षी दिनेश कुमार , आरक्षी विकास यादव आरक्षी निरपम यादव व होमगार्ड रविंद्र शुक्ला के द्वारा  शहर के विभिन्न चौराहों – तिराहों पर यातायत नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किया गया व ट्रैक्टर – ट्रालीयों , पिकअप , मैक्स व अन्य कमर्शियल गाड़ियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया व इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत 190 वाहनों से 451000/- रुपए का चालान किया गया व 01 वाहन को सीज किया गया व गल्ला मंडी चौकी के पास हाईवे सड़क पर खड़े वाहनों को सड़क से हटवाया गया व चालान किया गया व आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.