ग्रामीणों का आरोप, चुनाव के दौरान किए गए वादों से मुकरे प्रधान

नालियों के जाम होने से एवं साफ सफाई ना होने से पनप रही है कई जानलेवा बीमारियां

ग्राम ऐंचुआ में आवास, नालियां, सड़के, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

कृष्णा पाण्डेय

मिहींपुरवा/बहराइच,  ग्राम सभा परवानी गौढ़ी के अंतर्गत ग्राम ऐंचुआ में कई महीनो से साफ सफाई नहीं होने के कारण पूरे गांव की नालियां बज – बजा गई है मालियों के जाम होने से एवं साफ सफाई ना होने से पनप रही है कई जानलेवा बीमारियां एवं कई जगह सार्वजनिक घूर भी लगा हुआ है l जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल रावत से किया गया परंतु हमेशा ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी। जब भी साफ – सफाई एवं गांव के विकास की बात ग्रामीणों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि रामफल रावत से किया जाता है तो रामफल रावत अपना पल्ला झाड़ लेते हैं l

ग्रामीणों द्वारा कई बार आवास, रोड, नली, एवं गांव के विकास जैसी कई गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल रावत द्वारा ग्राम ऐंचुआ में कोई विकास कार्य नहीं किया गया है ।

ग्रामीणों की मांग है कि गांव की नालियों की साफ-सफाई एवं आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी गंभीर समस्याओं को खत्म करने के लिए दर-दर भटक रहे है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई सुनवाई नहीं हुई तो जल्द ही ग्रामीणों द्वारा विकासखंड मुख्यालय पर मोर्चा खोला जाएगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.