बस्ती मे मानदेय न मिलने पर नाराज कर्मियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

बस्ती 24 नवम्बर,  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे कोविड-19 डाटा आपरेटर शहरी आजीविका केन्द्र (डूडा) से नियुक्त एक दर्जन से अधिक मानदेय कर्मियों ने नौ महीने का भुगतान न मिलने पर नाराज होकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। आंदोलनकारी कर्मियों ने गुरूवार को कहा “ कोविड-19 डाटा आपरेटर शहरी आजीविका केन्द्र (डूडा) से हम लोगो की नियुक्ती हुई थी।

हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कोविड-19 से सम्बंधित सभी कार्यो को समय से कर रहे हैं लेकिन पिछले नौ माह से मानदेय का भुगतान नही हुआ है। मानदेय भुगतान के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया था लेकिन अभी तक भुगतान नही प्राप्त हुआ है। ”

उन्होने कहा “ जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि मानदेय भुगतान 15 नवम्बर तक हो जायेगा। उसके बावजूद भी नही हुआ है। मानदेय भुगतान न होने के कारण आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हम लोगो ने निर्णय लिया है कि अगर समय से भुगतान नही हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.