टीडीएस व जीएसटीआर-7 फाइलिंग हेतु प्रशिक्षित किये गये डीडीओ

बाबू खान

बहराइच 22 नवम्बर। जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं की एक बैठक वाणिज्यकर कार्यालय में उपायुक्त (प्रशासन), राज्य कर, बहराइच चन्द्रकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. कटौती, जी.एस.टी.आर-7 फाइलिंग इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री गौतम द्वारा आहरण वितरण अधिकारियों को बताया गया कि उनके द्वारा किये गये भुगतान पर एक प्रतिशत सीजीएसटी व एक प्रतिश एसजीएसटी की कटौती की जानी है और की गयी कटौती की धनराशि अगले माह की दस तारीख तक फाईल किये जाने वाले रिटर्न जीएसटीआर-7 के साथ जमा करना होगा।

यह रिटर्न समय से न फाईल करने व की गयी कटौती की धनराशि समय से जमा न करने पर अर्थदण्ड/ब्याज की कार्यवाही जीएसटी विभाग द्वारा की जायेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी सरकारी विभाग नियमानुसार कटौती करते हुए समय से अपना रिटर्न दाखिल कराये। बैठक में आहरण वितरण अधिकारियों सहित वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त मधुसूदन सिंह, कमलेश तिवारी, राज्य कर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार व अन्य सम्बन्धित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.