बैराज के गेट में पानी में उतराता मिला मृत डॉल्फिन का शव

कृष्णा पाण्डेय

सुजौली, बहराइच,  कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीच के निकट से बहने वाली चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट नंबर तीन में शनिवार को डॉल्फिन का शव उतराता देखा। इसकी सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय लाया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतरनिया घाट रेंज के सदर बीट में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज प्रभावित होती है। इस नदी में काफी मात्रा में डाल फिन घड़ियाल और मगरमच्छ के साथ कछुए पाए जाते हैं। शनिवार की शाम को डॉल्फिन का शव चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट संख्या तीन में ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी सुजौली रामकुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुचकर डॉल्फिन के शव को बैराज से बाहर निकलवाया। डॉल्फिन के शव को वन विभाग की टीम द्वारा रेंज कार्यलय ले जाया गया। डीएफओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद डॉल्फिन के मृत्यु का कारण पता लग सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.