स्थायी गौशाला निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम ने जतायी नाराज़गी

कार्यदायी संस्था को कारण बताओं नोटिस नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

बहराइच 28 सितम्बर। रू. 50 लाख एवं उससे अधिक से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्थायी गौशाला निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिया कि माह दिसम्बर तक सभी आनगोईंग कार्यों को मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।

सेतु निर्माण कार्य की प्रगति भी संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कार्य में अपेक्षित तेज़ी लाएं अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी साईटों के जियो टैंग फोटो भी उपलब्ध कराए लायें। महाराजा सुहेल देव जी स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल की अपेक्षित प्रगति न पाये जाने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को कारण बताओ रोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जबकि स्मारक स्थल पर अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता संतोषजनक होने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिया कि अपेक्षित प्रगति बनाये रखें और मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य समय से पूर्ण कराएं।

ग्राम सेमरा में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। बैठक के दौरान डीएम ने अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशासकीय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ सभी चालू परियोजनाओं को शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दूबे, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीएसटीओ अर्चना सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता व अन्य अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.