लम्पी स्किन डिजीज पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रवाना किये गये टीकाकरण दल

लम्पी बीमारी असाध्य रोग नही, भयभीत न हो पशुपालक

बहराइच 28 सितम्बर। पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत पशुपालकों में जन जागरूकता लाये जाने तथा पशुओं के टीकाकरण किये जाने के उददेश्य से विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से फीता काटकर तथा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता वाहनों एवं टीकाकरण के लिए गठित टीमों को रवाना किया। जागरूकता वाहन विकास खण्डों में पहुंचकर टीकाकरण टीमों के साथ घर-घर जाकर बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए पशुपालकों को जागरूक करेंगे तथा पशुओं का टीकाकरण करायेंगे।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जनपद में पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज के फैलते प्रभाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियो को सघन निगरानी करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही शासन के निर्देशानुसार जनपद मे

रोग के रोकथाम एवं सुरक्षात्मक टीकाकरण किये जाने हेतु 34 टीमो का गठन किया गया है। शासन से प्राप्त कुल 30100 लम्पी स्किन डिजीज वैक्सीन गठित टीमो को प्राप्त कराते हुए निर्देशित किया गया है कि सर्वप्रथम टीकाकरण की शुरूआत समस्त गौशालाओ में पूर्ण कराते हुए नगर पालिका एवं नगर पंचायत को इंपीसेन्टर मानकर रिंग वैक्सिनेशन के रूप मे तथा जनपद के बार्डर पर 02 कि०मी० के अन्दर टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

सीवीओ डॉ वर्मा ने बताया कि पशुओं में तेज बुखार, नाक व मुॅह से लार गिरना, चारा पानी कम लेना, सबसे मुख्य लक्षण पूरे शरीर में गांठे पड़ जाना, पैरो में सूजन लम्पी रोग के लक्षण है। उन्होंने यह भी बताया कि 04 माह से छोटे गौवंश (बछिया, बछड़ा) तथा 06 माह से ऊपर गर्भित गाय को टीका नही लगाया जायेगा। सीवीओ डॉ वर्मा ने पशु पालकों से अपील की है कि लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) से भयभीत न हो यह बीमारी ज्यादा घातक नहीं है। 03 से 04 दिन के उपचार में जानवर बिल्कुल ठीक हो जाता है। पशुपालक अपने सभी गोवंश को टीका अवश्य लगवाये। बहराइच नगर मे स्थित महाराजा अग्रसेन निजी गौशाला में चार गोवंश में सम्भावित लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण पाये गये जिनका तत्काल उपचार कराकर आइसोलेट करवा दिया गया है। मेरे द्वारा 27 सितम्बर 2022 को पशु चिकित्साधिकारियो की गठित टीम के साथ अग्रसेन गौशाला का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् शहर को इपीसेन्टर मानते हुए 05 कि०मी० की परिधि मे रिंग वैक्सिनेशन शुरू करा दिया गया है।

इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव व डॉ रामचन्द्र वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रवेश मिश्रा, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ कपिल कुमार, डॉ शिव प्रसाद सिंह, डॉ आलोक कुमार, डॉ साहित्य भूषण यादव, डॉ अनिरुद्ध सिंह, डॉ विश्वनाथ प्रसाद व वरिष्ठ सहायक फिरोज ईसा सिद्दीकी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.