पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करने के लिए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने दिया जंतर मंतर पर धरना

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) देश के अग्रणी राजनीतिक दल पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पीपीपी) ने आज नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया और कर्मचारियों के हक़ में अपनी आवाज़ उठाई। इस अवसर पर धरने को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया जिनमें संस्थापक लोकेश शितांशू श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्षा-पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव, संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार चौधरी,पार्टी प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह बघेल,दीनानाथ,राजीव जौली खोसला आदि के नाम प्रमुख हैं।

पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने नई पेंशन योजना की अनेक खामियों को उजागर करते हुए कहा कि यह एनपीएस किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। इससे कर्मचारियों को बेवजह नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। श्रीमती दीपमाला ने कहा कि सरकार ने जबरन नई पेंशन योजना को कर्मचारियों पर थोप  दिया है जिसका कर्मचारी संगठन लंबे अरसे से विरोध कर रहे हैं. ऐसे में यह समझ में नहीं आता कि सरकार आखिर क्यों अपनी हठधर्मिता पर अमादा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि कर्मचारियों के हित में सरकार को नई पेंशन योजना शीघ्र अतिशीघ्र निरस्त कर देनी चाहिए और पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल कर देना चाहिए पर केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है ऐसे में पार्टी ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को नींद से जगाने के लिए आज एक दिवसीय धरना दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.