आईजीआई हवाई अड्डे पर 55 लाख से अधिक अमेरिकी डॉलर बरामद

नयी दिल्ली, 22 सितंबर,  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरवार को हॉटकेस की परतों के अन्दर छिपा कर रखे गये 55.4 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर बरामद किये हैं। सीआईएसएफ ने एक बयान में बताया कि गुरुवार को लगभग पौने छह बजे व्यवहार का पता लगने के आधार पर आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल -3 पर सीआईएसएफ के निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने ‘सी’ पंक्ति चेक-इन क्षेत्र में एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। बाद में इस यात्री की पहचान मोहम्मद इसराफिल के रूप में हुई, उसे दिल्ली से दुबई जाना था।

बयान में बताया गया कि संदेह होने पर उसकी ट्रोली बैग की सम्पूर्ण जांच के लिए एक्स-बीआईएस मशीन पर ले जाया गया। इस जांच में कुछ विदेशी मुद्रा छिपाने की संदिग्ध छवि देखी गई। इसके बाद उन्हें चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने की अनुमति दी गई और भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से उस पर कड़ी निगरानी रखी गयी। चेक-इन प्रक्रिया और आप्रवासन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे सीआईएसएफ कर्मियों ने रोका और उन्हें सीमा शुल्क कार्यालय में ले आये। उसके ट्रॉली बैग की पूरी तरह से जाँच करने पर 55.4 लाख रुपये मूल्य के 69,300 अमेरिकी डॉलर का पता चला, जो ट्रॉली बैग में रखे हॉटकेस की परतों के अंदर छिपा कर रखे गये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.