ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन.कम देने का आरोप

ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप

बाबू खान

 बहराइच, 11 सितम्बर, उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के शिवपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबरपुर का मामला आया सामने जहां पर कोटेदार पप्पू पर ग्रामीणों ने लगाया घटतौली का आरोप यहां पर अंनत्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 28 किलो राशन वितरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया हैं ग्रामीणों का कहना है कि हर कार्ड पर प्रति यूनिट 3 या 4 किलो गल्ला ही हमें मिलता है जब कोटेदार से इस बारे में बात करते हैं तो कोटेदार हमारे साथ है

बदसलूकी करके हम को अपनी. दुकान से भगा देते हैं इस बारे में कई बार हमने संबंधित अधिकारी को जानकारी. भी दी है लेकिन अधिकारी कोटेदार के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं करते इससे लगातार कोटेदार की और दबंगई बढ़ती जा रही है और गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न पूरा कोटेदार नहीं दे.रहा है कोटेदार द्वारा पूर्ण रुप भ्रष्टाचार किया जा रहा है मगर गरीबों की नहीं सुनी जाती हैं यह मामला बहराइच के ब्लाक शिवपुर. गांव अम्बर.का है

Leave A Reply

Your email address will not be published.