विधायक संजीव सिंह संजू के द्वारा आज शिक्षकों को दिवस पर किया जाएगा सम्मान

संस्कृति मैरिज गार्डन में शिक्षकों का किया जाएगा सम्मान, तैयारियां प्रारंभ

88 करोड़ की लागत से चंबल कॉलोनी इमेज आकर्षक कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण : संजीव सिंह संजू

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं भिंड विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस वर्ष भी 5 सितंबर को संस्कृति मैरिज गार्डन 12:00 बजे शिक्षकों का सम्मान आयोजित किया जाएगा जिस सम्मान में समस्त शिक्षक को आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शामिल होकर अपना सम्मान प्राप्त करेंगे जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष भिंड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया पार्टी जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष कमला सिंह भदौरिया जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मिक सहित कई मार्गदर्शक मंडल शिक्षक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे l

भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू ने संस्कृति मैरिज गार्डन में आयोजित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बताया कि प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान आयोजित किया जाता रहा है । इस वर्ष भी हम इस कार्यक्रम को एक प्रभावी रूप से बनाएंगे और शिक्षकों का सम्मान के साथ उनसे आशीर्वाद भी ग्रहण करेंगे l उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अपनी योग्यता के साथ हम सबको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है ऐसे शिक्षकों को मैं नमन करता हूं l

विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजीव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में मातृशक्ति अध्यापक एवं अध्यापकों ने हम सबको शिक्षा के क्षेत्र में ऊर्जावान बनाकर आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित कर ग्रामीण एवं शहरी अंचल में स्कूल एवं महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है आज हम जो भी हैं वह शिक्षकों के ही दम पर आगे बढ़े हैं क्योंकि गुरु के बिना शिक्षा मिल नहीं सकती । उन्होंने पत्रकार वार्ता में बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरितमानस की रचना पर कहा कि गुरु विश्वामित्र भगवान राम एवं महाऋषि वाल्मीकि ने लव और कुश को भी शिक्षा के क्षेत्र में इतना निपुण बना दिया और उन्होंने अस्त्र शस्त्र के माध्यम से देवी देवताओं की रक्षक इसी प्रकार विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी हमारे गुरु हैं हम उनका सम्मान हमेशा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे l

विधायक कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही गुरुओं का सम्मान समाज में सर्वोच्च स्थान है उसी परंपरा को साकार रूप देने के लिए यह कार्यक्रम 2008 से प्रारंभ कर आजीवन करने का संकल्प लिया है हमने द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में बनाकर राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को याद करते हैं तथा गुरु के प्रति अतुलनीय सम्मान के भाव को जागृत बनाए रखने के लिए यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित करते रहे शिक्षक राष्ट्रीय निर्माता होता है इसी देश की भावी पीढ़ी कैसे होगी इसका संपूर्णता तो हमारे शिक्षक समाज पर ही होता है किसी भी देश के उत्थान या पतन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, हमारे शिक्षकों द्वारा बालिकाओं में नैतिक संस्कार भी दिए जाते हैं जो शिक्षक पूरे वर्ष संपूर्ण मनोयोग से बच्चों के सर्वा अरणीय विकास के लिए कार्य करते हैं जो हमारा दायित्व बनता जाता है की वर्ष में 1 दिन 5 सितंबर को हम सभी उन्हें सम्मानित कर उनके योगदान को याद करते हैं हम सब शिक्षकों का सम्मान करते हैं जो वह निश्चित रूप से दोगुने उत्साह के साथ हमारे दांत का पूर्ण ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा पराकाष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करते हैं । हमारे देश में प्राचीन काल से ही गुरु शिक्षा परंपरा चली आ रही है इसे हम गुरुओं को इससे भी सर्वेस्ट माना गया है देश को नई गति नई शिक्षा नई दिशा देने के लिए उत्कृष्ट शिक्षक का होना जरूरी है जो हमारे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं l

भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भिंड के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी यह भिंडी ऋषि की पावन तपोभूमि है और विकास ही मेरी प्राथमिकता में है भिंड शहर के इटावा रोड स्थित चंबल कॉलोनी में एक 88 करोड़ की लागत से आर डीबी योजना के तहत सुंदर आकर्षक कंप्लेंट जिसमें शासकीय कर्मचारियों के लिए आवास 52 फ्लैट तैयार किए जाएंगे अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम भी उसी कंप्लेंट में बनाने का निर्णय लिया है जिसका टेंडर हो चुका है और भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शीघ्र किया जाएगा l उन्होंने बताया कि चंबल कॉलोनी में स्थित विश्राम गृह भी एक अच्छे लोकेशन के साथ तैयार किया जाएगा । साथ ही उन्होंने बताया गौरी सरोवर को भी एक अच्छे पर्यटन के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है l पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला मंत्री उपेंद्र राजौरिया राज्य सफाई कर आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वाल्मिक मंडल अध्यक्षों में प्रदीप सिंह भदौरिया अमित जैन शेरू पचौरी प्रमुख रूप से शामिल थे l

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.