हैंकी भारत में अमेरिका के नये महावाणिज्य दूत

मुबंई 08 अगस्त,  माइक हैंकी ने यहां अमेरिका के नए महावाणिज्य दूत के रुप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने डेविड जे रेंज का स्थान लिया है। श्री हैंकी ने इससे पहले अम्मान में अमरीकी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रुप में काम किया है और यरुशलम में अमरीकी दूतावास में फलस्तीनी मामलों की इकाई के प्रमुख भी रह चुके हैं। हैंकी राजदूत के रुप में 2001 के बाद सऊदी अरब , मिश्र , इराक , यमन और नाईजीरिया में काम कर चुके है।

उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ”मैं अमेरिका का पश्चिमी भारत में प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस समय अमेरिका-भारत संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। हम राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे है। हम और अधिक समृद्धि , आजादी और सुरक्षित विश्व के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे।” उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों , आर्थिक साझेदारी और जनता का जनता से संबंध के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता वह आधार है जो भविष्य में बड़े सहयोग को सुनिश्चित करेगी। मैं अगले तीन वर्षों में मुबंई और पश्चिमी भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक रुप को देखूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.