अवैध बालू लदी नौका पर विस्फोट में चार मजदूरों की मौत

पटना 06 अगस्त , अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगने के बावजूद बिहार में राजधानी पटना से लगे मनेर इलाके में आज बालू से लदी एक नौका पर हुए विस्फोट में चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया यह पता चला है कि पटना के मनेर के गंगा घाट पर अवैध बालू से लदी नाव पर खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट की इस घटना में नौका पर सवार चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रंजन पासवान, दशरथ पासवान और ओम प्रकाश राय के रूप में की गई है। एक अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.