मानव रहित यान अभ्यास का सफल परीक्षण

नयी दिल्ली 29 जून,  मानव रहित यान ‘अभ्यास’ यानी हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का ओडिशा स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से बुधवार को सफल उड़ान-परीक्षण किया गया। उड़ान परीक्षण के दौरान यान ने सतह और कम ऊंचाई पर उच्च कौशल का प्रदर्शन किया। लक्षित विमान पर पूर्व-निर्धारित कम ऊंचाई वाले मार्ग में जमीन पर स्थित नियंत्रक से निशाना साधा गया जिसकी रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणाली सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसरों द्वारा निगरानी की गई।

यह यान रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन और विकसित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को अभ्यास के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रणाली के विकास से सशस्त्र बलों के लिए हवाई लक्ष्यों से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉं. जी सतीश रेड्डी ने प्रणाली के डिजाइन, विकास और परीक्षण से जुड़ी टीमों के प्रयासों की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.