शहीद नगर गाज़ियाबाद में नशा मुक्ति दिवस मना

नई दिल्ली, 26 जून, आज पूरे विशव में नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। हर स्त्र पर तंबाकू, गुटखा, खेनि, शराब, चरस, गांजा, कोकीन आदि मादक पदार्थों का प्रबल विरोध किया जा रहा है। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय शहीद नगर गाज़ियाबाद पर मादक पदार्थों के सेवन के विरोध में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें गाज़ियाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता ओर समाजसेवी विक्रांत जी एवं उनके साथी अधिवक्ता दीपेश चौधरी आदि ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि नशा का ऐसा जाल बुन चुका है जिसको तोड़ना बहुत मुश्किल है मगर मादक पदार्थों के विरोध में नाटक मंचन कर समाज को जागरूक किया जा सकता है।

कॉम बब्बन ओर ब्रांच सचिव कॉम अज़ीज़ अंसारी ने आज के प्रोग्राम के लिए काफी मेहनत की। इस मौके पर जिला सचिव कॉम सईद अनवर ने कहा कि भले ही आज के इस प्रोग्राम में लोगो की भागीदारी कम हो मगर हम हतोत्साहित नही है क्योंकि हमारा आज का दिन सिर्फ खाना पूर्ति के लिए नही है। समाज मे फैली इस बुरी लत जी बीमारी बन चुकी है इसके लगातार संघर्ष जारी रहेगा। प्रोग्राम में भाग लेने वालों में कॉम वाहिद, कॉम खलील सलमानी, कॉम सुवालीन, कॉम सादिक और कॉम हसनैन आदि दर्ज़नो लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.