बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन के नगर निगम पोली क्लीनिक स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल

स्वास्थ्य केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार है और लोग परेशान हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं

नई दिल्ली ( संवाददाता) दिल्ली नगर निगम (दक्षिणी) की कार्रवाइयां और कारनामे हदों को पार करते हुए शर्मनाक स्थिति में हैं। राजनीति करने वाले, पदों पर बैठे लोग और कर्मचारी सभी मनमानी पर उतरे हुए हैं। दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार हो लेकिन आम आदमी की स्थिति ख़राब होती जा रही है। दक्षिणी नगर निगम का पोली क्लीनिक स्वास्थ्य केन्द्र ( रैन बसेरा हैल्थ सेंटर),बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया (रह०) में बना हुआ है यहां हर रोज़ लोगों के साथ न सिर्फ़ दुर्व्यवहार हो रहा है बल्कि न ढंग से दवाईयां मिल रही हैं और न कर्मचारी समय से आ रहे हैं। जनता परेशान है। नेता और कर्मचारी पूरी तानाशाही और मनमानी पे उतरे हुए हैं।
चूंकि यहां गरीब लोग आते हैं इसलिए हर कोई उन पर मनमानी कर रहा है। सुबह से बीमारों की लाइन लग जाती है। लेकिन जब कर्मचारी ही समय से नहीं आते तो भला डाक्टर क्या आएंगे। आग़ा खां ट्रस्ट का स्टाफ दिन के 11 बजे पहुंच कर बीमारों और तिमारदारों को कहता है कि हमारा कान्टैक्ट 31 जून को समाप्त हो रहा है इसलिए हम जा रहे हैं। यहां कि ख़राब व्यवहार और व्यवस्था के बारे में जब कोई बात करना चाहता है तो हर कोई अपने से बड़े से बात करने को कहता है। मौहम्मद कासिम ने बताया कि कोई कहता है कि नगर निगम पार्षद से बात करो तो कोई विधायक से बात करने को कहता है तो कोई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास जाने को कहता है। यहां के इस स्वास्थ्य केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार है लोग परेशान हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों को अभद्र व्यवहार की छूट मिली हुई है। यहां के छुटभैय्ए नेता चाय पानी में ही मस्त हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.