मूंग की दाल की सरकारी खरीद शुरू

चंडीगढ़ 12 जून,  पंजाब में मूंग की दाल की फसल की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में बताया कि किसानों को फसीलय विभिन्नता के लिए प्रोत्साहित करने व उनकी आमदनी में वृद्धि करने के उद्देश्य से सरकार ने पहल कर मूंग की दाल की फसल 7275 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया शुरू की है। लुधियाना जिले की जगराओं मंडी में अब तक 790 क्विंटल फसल की आमद हुई है जो मंडियों में आई अब तक की कुल फसल 1503 क्विटल का 58 प्रतिशत है।


इस साल लगभग एक लाख एकड़ क्षेत्रफल में मूंग की दाल की फसल की बिजाई की गई है, जो पिछले साल 50,000 एकड़ क्षेत्रफल में की गई थी। अनुमान है कि इस साल राज्य भर में 4.75 लाख क्विंटल उपज होगी। यह फसल खरीदने, भंडारण और अन्य प्रबंधों के लिए मार्कफेड और सहकारी सभाओं को नोडल एजेंसियां बनाया है। इसी तरह पंजाब मंडी बोर्ड ने मूंग की दाल की फसल 31 जुलाई तक खरीदने के लिए राज्य भर में 40 मंडियां अधिसूचित की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.